Deoria News: हाईस्कूल में 5886 ने छोड़ी परीक्षा
देवरिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में शुक्रवार को 5886 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी। सुबह की पाली में संपन्न हुए इस प्रश्न पत्र में जिले में कुल पंजीकृत 57144 में 51258 उपस्थित रहे। इसी पाली में इंटर के कम्प्यूटर शस्य विज्ञान में पंजीकृत 349 में 311 उपस्थित एवं 38 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस शिव नारायण सिंह ने बताया कि अंग्रेजी सहित अन्य प्रश्न पत्र की परीक्षा शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण तरीके से हुई है। किसी भी केंद्र से अनियमितता की सूचना नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:08 IST
Read More:
Deoria news
Deoria News: हाईस्कूल में 5886 ने छोड़ी परीक्षा #DeoriaNews #SubahSamachar