Deoria News: हाईस्कूल में 5,948 ने छोड़ी परीक्षा

देवरिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल चित्रकला के प्रश्न पत्र में सोमवार को 5948 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। सुबह की पाली में संपन्न हुए इस प्रश्न पत्र में जिले में कुल पंजीकृत 56576 में 50628 उपस्थित रहे। इसी पाली में इंटर के काष्ठ शिल्प ग्रंथ शिल्प में पंजीकृत 371 में 323 उपस्थित एवं 48 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में इंटर के भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान में पंजीकृत 9009 में 8303 उपस्थित एवं 706 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस शिव नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार को भी जिले में शांतिपूर्ण तरीके से नकलविहीन परीक्षा संपन्न हुई है। किसी भी केंद्र से अनियमितता की सूचना नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 01:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: हाईस्कूल में 5,948 ने छोड़ी परीक्षा #DeoriaNews #SubahSamachar