5G: हिमाचल में वर्ष 2024 तक उपलब्ध होगी 5जी सुविधा, बैठक में हुआ मंथन

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2024 के अंत तक 5जी सुविधा उपलब्ध होगी। इस संदर्भ में सचिव सूचना प्रौद्योगिकी डॉ. अभिषेक जैन ने सोमवार को दूरसंचार संरचना स्थापित करने में सरकारी बुनियादी ढांचे के उपयोग के तौर तरीकों पर राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृष्य में डेटा सभी क्षेत्रों में दक्षता और गति के साथ काम करने के लिए अनिवार्य है। यह दूरसंचार क्षेत्र और 5जी सेवाओं के विकास के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव किया गया है कि सभी सेवा प्रदाता फाइबर और खंभे स्थापित करने के लिए जमीन खोदते हैं, जिससे लोगों को असुविधा होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, उन्हें 5जी सेवा स्थापित करते समय ऐसा तंत्र विकसित करना चाहिए, जिससे प्रकृति व जीवों को कम से कम नुकसान हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




5G: हिमाचल में वर्ष 2024 तक उपलब्ध होगी 5जी सुविधा, बैठक में हुआ मंथन #CityStates #Shimla #5g #5gHimachal #5gFacility #FacilityUpdate #5gNetwork #HimachalNews #SubahSamachar