Himachal: शिक्षा का गुजरात माॅडल सीखेंगे प्रदेश के 60 शिक्षक और गैर शिक्षक, इस दिन से शुरू होगा दाैरा
हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 60 शिक्षक और गैर शिक्षक 18 अप्रैल से गुजरात के शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे। शैक्षिक प्रशासकों का स्टार योजना के तहत एक्सपोजर दौरे के लिए चयन किया गया है। समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य गुजरात की अभिनव ईसीसीई प्रथाओं से परिचित कराना, ज्ञान के आदान-प्रदान और कौशल वृद्धि को बढ़ावा देना है। इस पहल से विभिन्न जिलों में प्रारंभिक शिक्षा नीतियों और कार्यान्वयन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड 2024-25 की मंजूरी के अनुसार 60 शैक्षिक प्रशासकों, राज्य समन्वयकों, जिलों के प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, शिक्षा समन्वयकों और प्री-प्राइमरी/मास्टर प्रशिक्षकों वाली यह टीम प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए गुजरात का दौरा करेगी। प्रतिनिधिमंडल 18 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली से प्रस्थान करेगा। सभी चयनित शैक्षिक प्रशासकों को प्रस्थान से तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सिंगापुर जाने के लिए 70 शिक्षक चयनित, 12 अप्रैल को जाएंगे विदेश विदेश के शैक्षणिक भ्रमण पर शिक्षकों का दूसरा दल 12 अप्रैल को शिमला से रवाना होगा। 70 शिक्षकों को भ्रमण के लिए चयन किया गया है। 12 अप्रैल को यह शिक्षक सिंगापुर जाएंगे। फरवरी में पहले चरण के तहत 100 शिक्षकों को सिंगापुर भेजा गया था। स्टार प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों के शैक्षणिक भ्रमण पर खर्च किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 17:23 IST
Himachal: शिक्षा का गुजरात माॅडल सीखेंगे प्रदेश के 60 शिक्षक और गैर शिक्षक, इस दिन से शुरू होगा दाैरा #CityStates #Shimla #GujaratEducationModel #SubahSamachar