Kanpur: तीसरे शाही स्नान से पहले तैयार होने लगे 81 मेमू रैक, 71 जाएंगे प्रयागराज…10 शहर से होंगे रवाना
महाकुंभ में विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालुओं को भेजने के लिए बाबूपुरवा स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 81 मेमू रैक फिट किए गए हैं। प्रत्येक रैक की क्षमता में 2 से ढ़ाई गुना बढ़ोतरी की गई है। यहां तैयार किए गए सभी रैक जोन के नहीं बल्कि अन्य जोन के हैं। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया महाकुंभ के तीसरे स्नान पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने का अनुमान है। माना जा रहा है कि पहले दो स्नानों से ज्यादा भीड़ तीसरे शाही स्नान पर उमड़ सकती है। ऐसे में न केवल जोन के बल्कि बंगलूरू, उड़ीसा, गुजरात और गया से भी कुछ मेमू रैक मंगवाए गए हैं। विभिन्न जोन से आए रैक 10 से 12 कोच के हैं। इन्हें 20 कोच में बदलने के लिए न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में भेजा गया है। तीसरे शाही स्नान से पहले सभी रैक प्रयागराज और उसके आसपास के स्टेशनों पर खड़े किए जाएंगे। इन्हें रिंग रेल के रूप में चलाया जाएगा। शाही स्नान के बाद भीड़ की वापसी के भी समुचित इंतजाम किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 11:04 IST
Kanpur: तीसरे शाही स्नान से पहले तैयार होने लगे 81 मेमू रैक, 71 जाएंगे प्रयागराज…10 शहर से होंगे रवाना #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar