HP Snowfall: बर्फ से ढक गए मनाली, कुफरी सहित हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाके, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी के बाद बुधवार को धूप खिली। शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, किन्नाैर, सिरमाैर, कांगड़ा जिले के ऊपरी इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मनाली में भारी बर्फबारी हुई है। वहीं शिमला शहर में भी रात को बर्फबारी हुई। पर्यटन स्थल कुफरी, खज्जियार, शिमला, नारकंडा, मनाली बर्फ से लद गए हैं। बर्फबारी से शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और चंबा समेत अन्य जिलों में करीब 500 सड़कें अभी भी बाधित हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों का शानदार नजारा पर्यटकों को अपनी आकर्षित कर रहा है। बर्फ के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी, शिमला, मनाली, खज्जियार पहुंचे हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया गया है। बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। राज्य में सैकड़ों सड़कें बाधित हैं। कई इलाकों में शीतलहर फिर तेज हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:56 IST
HP Snowfall: बर्फ से ढक गए मनाली, कुफरी सहित हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाके, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpSnowfallPics #HimachalSnowfall #SubahSamachar
