VIDEO: प्रयागराज जा रहे पूर्व एमएलसी दीपक सिंह को गौरीगंज में रोका, पुलिस तैनात
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में प्रयागराज कूच की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दीपक सिंह को पुलिस ने गौरीगंज में गेस्ट हाउस पर रोक लिया। दीपक सिंह प्रयागराज जाने के लिए कारों के काफिले के साथ रवाना होने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। सूत्रों के अनुसार, दीपक सिंह के प्रयागराज जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न मार्गों और प्रमुख चौराहों पर पहले से ही बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया था। जैसे ही उनके काफिले के निकलने की सूचना मिली, पुलिस ने जगह-जगह रोक लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से मना कर दिया। इसके बाद दीपक सिंह को गौरीगंज स्थित गेस्ट हाउस में रोककर उनसे बातचीत की गई। गेस्ट हाउस परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी और क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देते हुए उन्हें प्रयागराज जाने की अनुमति नहीं दी। इस दौरान दीपक सिंह के समर्थक भी अलग-अलग स्थानों पर जुटने लगे, जिससे राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं। समर्थकों का कहना था कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रयागराज जाने से रोका जा रहा है, जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए एहतियातन कार्रवाई की जा रही है। दीपक सिंह ने कहा कि वह अपने समर्थकों से बातचीत करने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। यूजीसी से जुड़े नियमों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट होने और पूरे प्रकरण का अध्ययन करने के बाद ही वह इस विषय में कोई प्रतिक्रिया देंगे। फिलहाल गौरीगंज गेस्ट हाउस और आसपास के इलाकों में पुलिस की सतर्कता बनी हुई है। प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:54 IST
VIDEO: प्रयागराज जा रहे पूर्व एमएलसी दीपक सिंह को गौरीगंज में रोका, पुलिस तैनात #SubahSamachar
