UP: हार हड़पने के लिए की गई सर्राफा कारोबारी की हत्या, शव बोरी में बांधकर पेट्रोल से जला दिया था- 6 गिरफ्तार
सराफा कारोबारी सुनील वर्मा की हत्या सोने का हार हड़पने के लिए साजिश्ा रच कर की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को मुठभेड़ में पकड़ लिया। इस दौरान एक को गोली भ्ाी लगी है। उसके साथ दो अन्य आरोपियों को दबोच लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी, उसकी पत्नी और बेटे सहित छह लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। उसके घर से आभूषण भी बरामद कर लिए। साथ ही आरोपियों के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 23:19 IST
UP: हार हड़पने के लिए की गई सर्राफा कारोबारी की हत्या, शव बोरी में बांधकर पेट्रोल से जला दिया था- 6 गिरफ्तार #CityStates #Gorakhpur #Siddharthnagar #SiddharthnagarNews #SiddharthnagarPolice #SiddharthNagarCrimeNews #MurderInSiddharthnagar #SiddharthnagarMurder #MurderOfABullionTrader #BullionTraderMurder #MurderInUp #6Arrested #SubahSamachar