Noida News: दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज

दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस ने बोर्ड और मेन्यू कार्ड जब्त किएमाई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने जीटा-1 स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे विला वीरजी रेस्त्रां के ब्रांड नाम का उल्लंघन करने पर बोर्ड और मेन्यू कार्ड जब्त किए हैं। दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रभात कुमार ने केस दर्ज कराया है कि वह स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ में विधिक सलाहकार हैं। वह वीरजी रेस्त्रां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से अधिकृत हैं। कंपनी के ब्रांड नाम, ट्रेडमार्क, पैकेजिंग और डिजाइन का अनधिकृत रूप से प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को भी गुमराह कर धोखा दिया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि टीम बुधवार को दुकान पर पहुंची। कर्मचारियों ने मालिक का नाम सुनील गुप्ता बताया। जांच में पाया गया कि दुकान पर वीर जी मलाई चाप, बोर्ड, फाइबर बोर्ड, मेन्यू कार्ड का अनधिकृत और गैरकानूनी रूप से कंपनी के नाम से इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने सभी वस्तुओं को कब्जे में लेकर सील किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज #ACaseHasBeenFiledAgainstTheShopOwnerUnderTheCopyrightAct #SubahSamachar