Alwar News: जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, 2 अक्टूबर तक पूरा होगा नल कनेक्शन का काम
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर तक मिशन के तहत सभी नल कनेक्शन कार्य पूर्ण किए जाएं। उनका कहना था कि इससे लोगों के घरों तक पानी पहुंच सकेगा और उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। डॉ. शुक्ला ने मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन से जुड़े सभी कार्य तेजी से पूरे किए जाएं, विशेष रूप से नल कनेक्शन से संबंधित कार्यों को 2 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। ये भी पढ़ें:Bundi:बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के लिए देवदूत बनी सेना, महिलाओं और बच्चों समेत 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला कलेक्टर ने कहा कि यह योजना आमजन की मूलभूत आवश्यकता से जुड़ी है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ताकि जनता को घर बैठे पानी मिल सके और पानी की समस्या से मुक्ति मिले। बैठकमें जल जीवन मिशन से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:25 IST
Alwar News: जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, 2 अक्टूबर तक पूरा होगा नल कनेक्शन का काम #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarNews #JalJeevanMission #TapConnection #DistrictCollector #DrinkingWaterSupply #October2Deadline #WaterToEveryHome #AdministrativeDirectives #WaterSupplyScheme #PublicConvenience #SubahSamachar