ग्रेनो: पुलिस मुठभेड़ में घरों से चोरी करने वाले बदमाश को लगी गोली, साथी फरार; अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गौरव निवासी साही गांव पीलीभीत के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में हैबतपुर गांव में रह रहा था। आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, ऑटो, 41 हजार रुपये नकद, लोहे का सरिया बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान फरार आरोपी की एक साथी की तलाश के टीम लगाई गई है। कोतवाली पुलिस शनिवार सुबह करीब आठ बजे प्लेटिनम तिराहे पर के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर (यूपी 16 एचटी 3746) को रोकने का प्रयास किया गया। ऑटो सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो का पीछा किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ऑटो, सूरजपुर-बिसरख कोतवाली क्षेत्र से चोरी की तीन घटनाओं में मिले 41 हजार रुपये नकद, ताला तोड़ने का एक सरिया बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का साथी सूरज मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश में कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। बदमाश चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ग्रेनो: पुलिस मुठभेड़ में घरों से चोरी करने वाले बदमाश को लगी गोली, साथी फरार; अवैध तमंचा और कारतूस बरामद #CityStates #Noida #GreaterNoidaEncounterNews #GreaterNoidaPolice #NoidaPolice #SubahSamachar