Dehradun News: बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े मंगलसूत्र छीना

- रायपुर में दिनदहाड़े हुई वारदात, बिना नंबर प्लेट की बाइक से आया था बदमाशमाई सिटी रिपोर्टरदेहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बदमाश ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया। आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार था। कुछ दूरी पर बाइक लगाकर महिला के पीछे-पीछे चलने लगा। मौका लगते ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बेटे की शिकायत पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नथुवावाला निवासी गणेश दत्त बहुगुणा ने पुलिस को बताया कि उनकी मां कुंती देवी सुबह 10:30 बजे पैदल अपने रिश्तेदारों से मिलने खैरी खादर की तरफ जा रही थीं। उसी दौरान एक अज्ञात युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से उनका पीछा करने लगा। शिव मंदिर ढांग के पास बदमाश ने बाइक खड़ी कर दी और पैदल ही उनका पीछा करने लगा। जैसे ही महिला मंदिर से नीचे रास्ते की तरफ बढ़ीं, बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। अचानक हुए हमले से महिला घबरा गईं। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए पुकारा लेकिन जब तक कोई वहां पहुंचता, बदमाश अपनी बाइक से फरार हो चुका था। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े मंगलसूत्र छीना #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar