Kanpur News: डीएम ने जाँचा उपस्थिति रजिस्टर, 18 कर्मचारी ड्यूटी से गायब
कानपुर।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार सुबह 10:30 बजे कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। डीएम ने कार्यालय पहुंचते ही कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर तलब किया गया, तो हलचल मच गईं। अलग-अलग कार्यालय के 18 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद पाए गए। जिसमेंएसीएम सप्तम के वाचक सुरेश कुमार, एआरके अभिलेखागार की सुषमा पांडेय और ललित किशोर वर्मा, एजेए-2 वैभव अवस्थी, कोमल कुमारी, निशांत निगम, रवि राजपूत, अनुरूद्ध कुमार सहित कुल 18 कर्मचारी शामिल हैं। डीएम ने बिना किसी बहाने को स्वीकार किए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। कहा कि जवाब संतोषजनक न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 17:45 IST
Kanpur News: डीएम ने जाँचा उपस्थिति रजिस्टर, 18 कर्मचारी ड्यूटी से गायब #JanchaUpsthitiRajister #SubahSamachar
