Deoria News: तीन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
देवरिया। जिले में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे बिहार के पटना के एक बदमाश सहित तीन बदमाशों पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने लंबे समय से फरार चल रहे तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उक्त इनाम की राशि की घोषणा की है। तीनों बदमाश गंभीर आपराधिक मामले में वांछित है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं। जिले के भलुअनी थाने के सिंहपुर निवासी राजेंद्र यादव के विरुद्ध थाने में गिरोहबंद व समाज विरोध क्रिया कलाप का मामला दर्ज है। वह कई माह से फरार चल रहा है। इसी तरह आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने के बेलवापार गांव निवासी रिंकू यादव पर खुखुंदू थाने में गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। वह फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसी तरह बिहार प्रांत के पटना जिले के कदम कुंआ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 13ए निवासी बलराम कुमार के विरुद्ध खुखुंदू थाने में वर्ष 2021 में मामला दर्ज हुआ था। उसके विरुद्ध गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप का मामला दर्ज हुआ था। यह मुकदमा तत्कालीन थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने दर्ज कराया था। बलराम के चार अन्य साथियों के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। इधर बलराम कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उसकी गिरफ्तारी नहीं होता देख एसपी विक्रांत वीर ने बलराम सहित तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने आम जनता से अपील करती है कि यदि कोई इन अभियुक्तों को पकड़ेगा या पकड़वाने के लिए पुलिस को सही सूचना देगा तो उसे इन अपराधियों के साथ अंकित इनामी धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:04 IST
Deoria News: तीन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित #DeoriaNews #SubahSamachar