Deoria News: जन्मतिथि में हेराफेरी कर नौकरी पाने वाली महिला सफाई कर्मी की सेवा समाप्त

जन्मतिथि में हेराफेरी कर नौकरी पाने वाली महिला सफाई कर्मी की सेवा समाप्तजनता दर्शन के दौरान एक व्यक्ति की शिकायत ने जिलाधिकारी से की थी जांचसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। जिलाधिकारी से जनता दर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत महराजपुर की सफाई कर्मी ने कूटरचना कर प्रमाणपत्र बनवा लिया है। शैक्षिक प्रमाणपत्रों में हेराफेरी कर सही आयु नहीं दर्शाई गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच बैठा दी। जांच के दौरान पाया गया कि महिला सफाई कर्मी की आयु में तथ्यों को छिपाया गया है। इस पर डीएम ने सफाई कर्मी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव निवासी मुन्ना यादव ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की थी कि महराजपुर की सफाई कर्मी कांति देवी ने फर्जी एवं कूटरचना कर शैक्षिक प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी पा ली है। डीएम ने इस पर सफाई कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा। उसने अपनी जन्मतिथि 1957 के बजाए 1973 दर्ज कराई थी। इस पर जांच कराई गई तो पता चला कि जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटुलही देवरिया के स्थानांतरण पंजिका में कांति देवी का नाम ही नहीं अंकित है। इसके बाद परिवार रजिस्टर की जांच कराई गई तो सच्चाई सामने आ गई। उसकी जन्मतिथि सकरापार बुजुर्ग गांव के परिवार रजिस्टर में 2 सितंबर 1957 है। कूटरचना कर 15 जून 1973 बना दिया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने महिला सफाई कर्मी की सेवा समाप्त कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: जन्मतिथि में हेराफेरी कर नौकरी पाने वाली महिला सफाई कर्मी की सेवा समाप्त #ASweeperTerminated #SubahSamachar