Deoria News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
प्रतापपुर/भाटपार रानी। श्रीरामपुर थाना के मदन चक हाता गांव में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह बिहार के गोपालगंज जिले से कोरया दीक्षित गांव से टेंट हाउस पर कार्य करने आया था। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मदन चक हाता में मनोज वर्मा की पुत्री की बरात आने वाली थी। बरात में बिहार के भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया दीक्षित गांव निवासी नागेंद्र यादव का टेंट आया हुआ था। इसमें उसी गांव का संदीप बैठा (18) पुत्र अमर बैठा भी काम करता था। वह सीढ़ी पर चढ़कर टेंट लगा रहा था। इसी दौरान बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोग उसे चकिया कोठी न्यू पीएचसी लेकर गए। वहां से भाटपार रानी पीएचसी पर लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। उसके माता-पिता तथा भाई भाटपार रानी अस्पताल पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष भाटपार रानी नंदा प्रसाद ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। भाइयों को पढ़ाता था संदीप : प्रतापपुर। अस्पताल पर पहुंची मृतक किशोर संदीप बैठा की मां प्रेमशीला देवी कह रहीं थी कि हम मना करत रहुई कि मत जा ए बाबू। पिता अमरनाथ बैठा, भाई रंजीत और मुकुल बैठा का भी रो-रोकर बुरा हाल था। वह टेंट हाउस में काम कर दोनों भाइयों को पढ़ाता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 01:59 IST
Deoria News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत #DeoriaNews #SubahSamachar