Deoria News: टेंपो पलटने से युवक की मौत

भाटपार रानी। बनकटा थाना क्षेत्र के छितौना गांव अपनी बुआ के घर जा रहे युवक की टेंपो पलटने से मौत हो गई। घटना खामपार थाना क्षेत्र के जासपार मोड़ के समीप हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। खामपार थाना के ग्राम कुकुर घाटी निवासी पवन कुमार खरवार (35) पुत्र अवधनाथ खरवार घर से टेंपो से अपनी बुआ के यहां बनकटा के छितौनी गांव जा रहा था। अभी वह भिंगारी बंगरा मार्ग पर स्थित जासपार मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि टेंपो अचानक पलट गया। पवन कुमार उसी में दब गया। आसपास के लोगों ने टेंपो उठाकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे इलाज के भाटपार रानी पीएचसी में लेकर गए। जहां चिकित्सक ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची खामपार पुलिस ने शव को पीएम में भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 01:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: टेंपो पलटने से युवक की मौत #DeoriaNews #SubahSamachar