Deoria News: सरयू में युवक ने लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाया
भागलपुर। सरयू नदी के पुल से एक युवक ने सोमवार को परिजनों से नाराज होकर छलांग लगा दी। मछली मार रहे मछुआरों ने नाव से युवक को बचा लिया। बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव निवासी राजेंद्र यादव (35) पुत्र रामसिंगार यादव परिजनों से नाराज होकर सोमवार सुबह घर से बाजार जाने की बात कह कर बाइक से घर से निकला और सरयू नदी पर बने भागलपुर पुल पर चला आया। बाइक पुल के पास खड़ा कर नदी में छलांग लगा दी। पुल के नीचे मछली पकड़ रहे मछुआरों ने देख लिया और समय रहते डूब रहे युवक के पास पहुंचकर नाव से बचा लिया। मछुआरों ने बलिया जिले के उभांव थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। युवक की जान तो बच गई। स्थिति नाजुक देख पुलिस ने सीएचसी बेल्थरा रोड पहुंचाया। जहां युवक का इलाज चल रहा था। उभांव इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि एक युवक नदी में पुल से छलांग लगाया था। मछुआरों ने बचा लिया है। इलाज चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:33 IST
Deoria News: सरयू में युवक ने लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाया #DeoriaNews #SubahSamachar
