UP: गोवर्धन परिक्रमा देकर लौट रहा था युवक, बस में से फिसल गया पैर; सड़क पर गिरकर मौत
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम गोवर्धन परिक्रमा देने जा रहे इटावा निवासी परिक्रमार्थी बस से गिरकर घायल हो गए। बस में सवार श्रद्धालुओं ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि बुधवार की देर शाम सूचना मिली कि कुरकंदा के समीप हाईवे पर बस से एक युवक गिरकर घायल हो गया है। सूचना पर थाना प्रभारी को त्रिलोकी सिंह को मौके पर भेजा। पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त इटावा के हवेलीया निवासी पीयूष (19) के रूप में हुई है। फरह सीएचसी अधीक्षक रामगोपाल ने बताया कि बस से गिरने के कारण युवक के सिर में गहरी चोट आई और खून का अधिक रिसाव हुआ। इस कारण उनकी जान नहीं बचा पाए। पुलिस ने युवक के परिजन को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 01:58 IST
UP: गोवर्धन परिक्रमा देकर लौट रहा था युवक, बस में से फिसल गया पैर; सड़क पर गिरकर मौत #CityStates #Crime #Mathura #DoctorsDeclaredHimDeadInTheHospital #MathuraNews #MathuraLatestNews #MathuraTodayNews #MathuraViralNews #MathuraNewsUpdate #MathuraPolice #मथुरा #मथुरासमाचार #SubahSamachar