Dehradun News: आम आदमी पार्टी ने फूंका सरकार का पुतला
देहरादून। पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आम आदमी पार्टी ने सरकार का पुतला फूंका। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकरण से भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार की पोल खुल गई है।लैंसडौन चौक पर प्रदर्शन करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। इससे जनता में भाजपा के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है। पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया था कि हम घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर ऐसी नजीर पेश करेंगे कि कोई भी घोटाला करने से पहले सौ बार सोचेगा। लेकिन, इसके विपरीत एक बार फिर से घोटाला सामने आ गया। प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि सीएम को इन घोटालों की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना, प्रदेश सचिव नासिर खान, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन जोशी, श्याम बाबू पांडे, सुशील सैनी, विपिन नेगी, हरचरण सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:51 IST
Dehradun News: आम आदमी पार्टी ने फूंका सरकार का पुतला #EffigyOfTheGovernment #SubahSamachar