Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील- नाराजगी दूर कर धरना खत्म करें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि प्रयागराज के माघ मेले में स्नान करने से रोके जाने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सख्त नाराज हैं। इसी बीच मेला प्राधिकरण ने उनको नोटिस देकर और नाराज कर दिया। किसी भी प्राधिकरण को इस बात का अधिकार नहीं है कि वो किसी भी धर्मगुरु से उनकी योग्यता की डिग्री मांगे। इसलिए मेला प्राधिकरण को नोटिस वापस लेना चाहिए। मौलाना ने सलाह देते हुए कहा कि शंकराचार्य बड़े धर्मगुरु हैं। मौलाना ने आगे कहा कि कानून की नजर में सब बराबर हैं, चाहे कोई छोटा हो या बड़ा। इसलिए कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। इस पहलू को भी सभी लोगों को समझना होगा। मौलाना ने अपील करते हुए कहा कि शंकराचार्य अपनी नाराजगी दूर करके धरना खत्म करें और अपने अनुयायियों को समझाएं कि उनका देश में बहुत सम्मान है। उस सम्मान और गरीमा को बनाएं रखें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 06:56 IST
Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील- नाराजगी दूर कर धरना खत्म करें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद #SubahSamachar
