Auraiya News: घने कोहरे में प्लाई लदा ट्रक पलटा चालक क्लीनर घायल

बिधूना/बेला। थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग पर बांधमऊ के पास कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में चालक व क्लीनर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया।रविवार सुबह घने कोहरे के कारण बेला-बिधूना मार्ग पर ग्राम बांधमऊ के पास सामने से आ रहे डंपर को बचाने के चक्कर में प्लाई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। हादसे में भडोना जिला दतिया निवासी चालक सोनू रावत पुत्र माधव सिंह रावत गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं, डबरा निवासी क्लीनर पिंटू बाथम भी मामूली रूप से चोटहिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ट्रक पलटने से प्लाई सड़क पर गिर गई।घायल ट्रक चालक सोनू रावत ने बताया कि वह लखनऊ से प्लाई लादकर मुरैना मध्य प्रेदश के लिए जा रहा था। बांधमऊ गांव के पास पहुंचा ही था। कि तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे कट मार दिया। जिससे उसका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस संबंध में सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बेला थाना क्षेत्र में बांधमऊ के पास ट्रक पलटने की जानकारी मिली है। बेला पुलिस को मौके पर भेजकर घायल ड्राइवर व क्लीनर को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other



Auraiya News: घने कोहरे में प्लाई लदा ट्रक पलटा चालक क्लीनर घायल #Other #SubahSamachar