UP: पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा जाने वाले सैलानियों की राह होगी आसान, बरेली में बनेगा पर्यटक सूचना केंद्र

बरेली में विकास भवन के पास वन निगम की जमीन पर अत्याधुनिक पर्यटक सूचना केंद्र बनाया जाएगा। इको टूरिज्म विकास बोर्ड और वन विभाग संयुक्त रूप से इसका निर्माण कराएंगे। इससे सैलानियों की राह आसान होगी। दूसरे जिलों व प्रदेशों से दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधा होगी। साथ ही, आसपास के पर्यटन क्षेत्रों को भी विशेष पहचान मिलेगी। लखीमपुर खीरी के दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्यजीवों और वनस्पतियों की समृद्ध विविधता देखने को मिलती है। इन जंगलों के रोमांच का अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। इन गंतव्यों तक पहुंचने से पहले बरेली इन पर्यटकों का प्रमुख पड़ाव बनता है। यह केंद्र पीलीभीत व दुधवा टाइगर रिजर्व के साथ कतर्निया घाट सहित अन्य वन्यजीव अभयारण्यों में भ्रमण की चाह लिए आने वाले पर्यटकों को जरूरी सूचनाएं प्रदान करेगा। यह एक एकीकृत सुविधा केंद्र होगा, जहां पर्यटन से संबंधित सभी जानकारियां और सहूलियत उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रकृति प्रेमियों को करेगा आकर्षित बरेली अब आध्यात्मिक पर्यटन के साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा। इको टूरिज्म विकास बोर्ड की ओर से नगर वन की स्थापना के बाद पर्यटकीय सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। यहां ट्री हाउस, व्याख्या केंद्र, योग एवं ध्यान केंद्र, औषधीय जैव विविधता उद्यान आदि विकसित करने की योजना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 10:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा जाने वाले सैलानियों की राह होगी आसान, बरेली में बनेगा पर्यटक सूचना केंद्र #CityStates #Bareilly #LakhimpurKheri #Pilibhit #UttarPradesh #DudhwaNationalPark #PilibhitTigerReserve #TouristInformationCenter #Tourism #SubahSamachar