VIDEO: शिकोहाबाद-एटा रोड पर यातायात व्यवस्था चरमराई
शिकोहाबाद। नगर के व्यस्त एटा रोड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रेलवे पुल के नीचे और आसपास बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण सड़क दिन भर जाम की गिरफ्त में रहती है, जिससे आम राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एटा रोड पर पुल के नीचे जाम का सबसे मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर लगने वाले ऑटो स्टैंड और अवैध हथठेले हैं। बीच सड़क पर सवारी भरने की होड़ में खड़े होने वाले ऑटो और अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़क संकरी गली में तब्दील हो गई है। हालत यह है कि दो पहिया वाहनों का निकलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि एटा रोड शिकोहाबाद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, लेकिन यहाँ यातायात पुलिस की अनुपस्थिति के कारण स्थिति भयावह हो जाती है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय पुल के नीचे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 11:00 IST
VIDEO: शिकोहाबाद-एटा रोड पर यातायात व्यवस्था चरमराई #SubahSamachar
