Accident news: कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो महिलाओं की हालत गंभीर, गाड़ी छोड़कर भागा चालक

चंदौली में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव-रामनगर मार्ग पर कटेसर के पास मंगलवार को रात दस बजे ऑटो और कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ऑटो में बैठी दो महिलाएं घायल हो गईं। जिनका इलाज राम नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चल रहा है। महिलाओं की पहचान बेबी (40) और संगीता (42) निवासी सुल्तानपुर, रामनगर के रूप में हुई। दोनों कटेसर स्थित एक मसाला कंपनी में काम करती थी। काम पूरा होने के बाद रात 10 बजे दोनो ऑटो से घर जा रही थीं। इसी बीच सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे दो महिलाओं की हालत गंभीर है। कार सवार मौके पर ही क्षतिग्रस्त कार छोड़कर भाग गया। मुगलसराय पुलिस जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Accident news: कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो महिलाओं की हालत गंभीर, गाड़ी छोड़कर भागा चालक #CityStates #Chandauli #UttarPradesh #ChandauliAccident #ChandauliAccidentNewsToday #ChandauliNewsToday #SubahSamachar