Gurugram News: छह करोड़ की ठगी और धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
जालसाजों ने पीड़ित को स्टॉक मार्केट में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का दिया था लालच अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस ने फर्जीवाड़ा प्रकरण में कार्रवाई करते हुए छह करोड़ रुपयों की ठगी और धमकी देने के मामले में संलिप्त एक आरोपी को शनिवार को आसाम के बोपारा से गिरफ्तार किया है। जालसाजों ने पीड़ित को स्टॉक मार्केट में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया था। आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। आरोपी की पहचान असम के टाउन हॉल बोरपारा बोंगाईगांव निवासी अंशुमन रॉय (24) के रूप में हुई है, वह बीबीए पासआउट है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम में ट्रेडिंग का काम करता है। उन्होंने मामले में शिकायतकर्ता को ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए अंशुमन रॉय व उसके साथियों ने अपने आपको सफल, संपन्न व्यवसायी बताया और लग्जरी जीवनशैली की झूठी छवि दिखाते हुए स्टॉक मार्केट में निवेश से अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही। जालसाजों के कहने पर पीड़ित ने छह करोड़ रुपये ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए दिए। इनमें से 2.85 करोड़ रुपये आरोपी अंशुमन रॉय के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। पीड़ित ने जब निवेश कराने वालों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने धमकाया और अक्तूबर 2025 में वह गुरुग्राम से असम आ गया। इसके बाद पुलिस ने पुलिस प्रणाली व पुलिस तकनीकी की सहायता के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्या है मामला नौ सितंबर को आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक मामले में पीड़ित ने सजीश चंद्रन उर्फ साजे बेटेलग्यूज और उसके सहयोगी जेस्ना व अंशुमन रॉय ने कराेड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने खुद को सफल व संपन्न व्यवसायी बताकर, लग्जरी जीवनशैली की झूठी छवि दिखाई और अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर कराेड़ों रुपये निवेश करवा लिए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने उसके साथ संपर्क बंद कर दिया और कोई लाभ या मूलधन वापस नहीं किया। जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उसको धमकी दी कि सारी राशि व्यक्तिगत उपयोग में खर्च कर दी है। आरोपियों ने पीड़ित को दोबारा रुपये मांगे तो उसे व उसके परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़ित पर और अधिक रुपये देने का दबाव भी बनाया। आरोपी अंशुमन रॉय को शनिवार को अदालत में पेश कर चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों की पहचान, अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। मामले में ठगी गई राशि को बरामद करने के लिए भी जानकारी जुटाई जाएगी। -संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 18:21 IST
Gurugram News: छह करोड़ की ठगी और धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार #AccusedArrestedInRs6CroreFraudAndThreatCase #SubahSamachar
