Mahakumbh : मेले के कारण देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में प्रयागराज शामिल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी संचालन
महाकुंभ की वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट के खाते में एक विशेष उपलब्धि आई है। यहां यात्रियों और विमानों की लगातार बढ़ रही आवाजाही के चलते यह देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में शामिल हो गया है। खास बात यह है कि महाकुंभ के मौके पर दो इंटरनेशनल फ्लाइट का भी संचालन हुआ। यूपी इंडेक्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रयागराज एयरपोर्ट का एक डाटा शेयर किया है। उसमें बताया गया है कि इस माह प्रयागराज एयरपोर्ट के कुल 283 साप्ताहिक उड़ाने संचालित हो रही हैं। इस वजह से प्रयागराज की हवाई कनेक्टिविटी काफी मजबूत हुई है। इसमें बताया गया है कि यहां सप्ताह भर में स्पाइस जेट की 116, इंडिगो की 82, एयर इंडिया की 32, अकासा एयर की 28 एवं एलाइंस एयर की 25 उड़ाने शामिल हैं। वर्तमान में प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू के लिए सबसे अधिक उड़ान संचालित हो रही है। जो कुल उड़ानों का लगभग 60 फीसदी है। बता दें प्रयागराज एयरपोर्ट से मौजूदा समय दिल्ली के लिए दस, मुंबई के लिए पांच एवं बंगलूरू के लिए नियमित रूप से दो से तीन विमान चल रहे हैं। इसके अलावा प्रयागराज से देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई, रायपुर, कोलकाता, बिलासपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, हैदराबाद आदि शहरों के लिए भी सीधी उड़ान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 07:13 IST
Mahakumbh : मेले के कारण देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में प्रयागराज शामिल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी संचालन #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #PrayagrajAirport #SubahSamachar