Raebareli News: शहर में दो बैनामों में डीएम ने पकड़ी 8.65 लाख की कमी
रायबरेली। बैनामे में व्यावसायिक गतिविधियों व अन्य जानकारियों को छुपाकर स्टांप की चोरी करने के दो मामले बुधवार को डीएम माला श्रीवास्तव ने पकड़े। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच में 8.54 लाख की स्टांप कमी को पकड़ने के बाद सहायक आयुक्त निबंधक को संबंधितों पर मुकदमा दर्ज करके शुल्क को जमा करवाने के निर्देश दिए।शहर के ग्राम चकदौलताबाद (आनंद नगर) के निरीक्षण में डीएम ने पाया कि क्रेता अर्चना त्रिपाठी ने क्रय भूमि से सटी व्यावसायिक दुकानों व अंतरित भूमि में निर्मित क्षेत्रफल को छिपाया है। क्रेता के स्टांप शुल्क व निबंधन शुल्क में 6,82,950 रुपये की कमी मिली। ग्राम अखत्यारपुर मोहल्ला धुुन्नी नगर में क्रेता महनाज पत्नी हसनैन के बैनामे में 1,82,280 रुपये की कमी मिली। दो बैनामों में 8,65,230 रुपये की स्टांप शुल्क व निबंधन शुल्क की कमी मिलने के बाद सहायक महानिरीक्षक निबंधन को प्रक्रिया पूरी करके शुल्क को जमा करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निबंधक सदर प्रभाष सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Raebareli News: शहर में दो बैनामों में डीएम ने पकड़ी 8.65 लाख की कमी #Action #SubahSamachar