Jhansi News: कोरोना संक्रमित की मौत की एडीएम करेंगी जांच

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ़ साल पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की जांच एडीएम करेंगी। इस जांच को 17 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जुलाई 2020 में कोरोना संक्रमित मरीज संजय गेड़ा की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। इससे पहले मरीज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सही से इलाज न होने का आरोप लगाया था। बाद में परिजनों ने इस मामले में हाईकोर्ट में रिट दाखिल करते हुए 50 लाख रुपये मुआवजे और नौकरी की मांग की। इस मामले की पूर्व में एडीएम जांच शुरू हुई थी, मगर पूरी नहीं हो सकी। तीन दिन पहले इस मामले में कॉलेज प्राचार्य कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान कोर्ट ने एडीएम द्वारा की गई जांच रिपोर्ट मांगी। प्राचार्र्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि एडीएम श्यामलता आनंद इस प्रकरण की जांच कर रही हैं। 17 जनवरी को कोर्ट में जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Corona



Jhansi News: कोरोना संक्रमित की मौत की एडीएम करेंगी जांच #Corona #SubahSamachar