Mahashivratri: विश्वनाथ धाम में दर्शन से परहेज करें असक्त भक्त, मंदिर आने से पहले पढ़ लें खबर; एडवाइजरी जारी
Mahashivratri 2025 :इस बार महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने को देखते हुए तैयारी तेज हो गई है। पहले से चली आ रही व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी। ताकि आम श्रद्धालुओं के अलावा इस दिन नागा साधुओं को दर्शन में कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। असहाय श्रद्धालु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व ऑनलाइन भी बाबा के दर्शन कर सकते हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि महाकुंभ से महाशिवरात्रि पर और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मंदिर प्रांगण में बैरिकेडिंग, जिगजैक बैरिकेडिंग, स्वच्छता, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। धाम में कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिससे श्रद्धालु बाबा का दर्शन सुगमता से कर सकें। इसके अलावा जरूरी सूचनाओं का माइक से प्रसारण की भी व्यवस्था है, ताकि भटके और बिछड़े लोगों को खोजने में मदद की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 22:51 IST
Mahashivratri: विश्वनाथ धाम में दर्शन से परहेज करें असक्त भक्त, मंदिर आने से पहले पढ़ लें खबर; एडवाइजरी जारी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #Mahashivratri2025 #KashiVishwanathTemple #SubahSamachar