Mahakumbh : श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के बाद सड़कों पर फिर लगा लंबा जाम, घंटों से रेंग रहे वाहन

माघी पूर्णिमा के बाद एक दिन की राहत के बाद लगातार दो दिनों से प्रयागराज में फिर यातायात व्यवस्था भी बेपटरी हो गई है। प्रयागराज मिर्जापुर, प्रयागराज-रीवा हाईवे पर शनिवार सुबह से ही भीषण जाम लगा रहा। मिर्जापुर हाईवे पर नए यमुना पुल से अरैल मोड़ तक वाहनों की कतार लगी रही। प्रयागराज रीवा हाईवे से आने वाले रास्ते पर पुरानी यमुना पुल से अरैल घाट तक वाहनों की कतार लगी रही। धूमनगंज, सोहबतियाबाग, शांतिपुरम से तेलियरगंज तक भी जाम लग रहा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय सीनेट हॉल गेट से बालसन चौराहे तक की सड़क भी पटी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakumbh : श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के बाद सड़कों पर फिर लगा लंबा जाम, घंटों से रेंग रहे वाहन #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #TrafficInPrayagrajToday #PrayagrajTrafficUpdate #SubahSamachar