UP: बुखार-खांसी से लेकर एंटी एलर्जी तक...इन दवाओं की गोपनीय कोड से हो रही जांच, माफिया के उड़े होश
औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा बाजार की चार फर्मों की 71 करोड़ की दवाएं सीज करते हुए जांच के लिए 24 नमूने लिए हैं। इनको जांच के लिए लैब भेजा गया है। इनकी गोपनीय कोड से जांच की जा रही है। जल्द ही इन दवाओं की जांच रिपोर्ट आएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अपर आयुक्त रेखा एस. चौहान ने बताया कि औषधि विभाग की टीम ने हे मां मेडिकोज से बुखार-खांसी, एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी समेत अन्य दवाओं के 14 नमूने लिए थे। बंसल मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडि प्वाइंट और ताज मेडिको से भी इन्हीं दवाओं के 10 नमूने लिए थे। इन नमूनों पर गोपनीय कोड लगाया गया है। यहां से नमूने लेने पर कोड दर्ज किया गया था। पारदर्शिता बरतने के लिए लैब में इस कोड को हटाकर गोपनीय कोड लगाया गया है। इनकी प्राथमिकता से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:49 IST
UP: बुखार-खांसी से लेकर एंटी एलर्जी तक...इन दवाओं की गोपनीय कोड से हो रही जांच, माफिया के उड़े होश #CityStates #Agra #FakeMedicines #DrugTest #SecretCode #AgraNews #नकलीदवाएं #गोपनीयजांच #औषधिविभाग #SubahSamachar