महाकुंभ में खो गई पत्नी: संगम में लगाई एक साथ डुबकी...फिर छूट गया हाथ, तलाश में भटक रहा पति; नहीं मिली जानकारी
आगरा के बाह क्षेत्र के रहने वाले दंपती प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे। वहां दोनों ने एक साथ डुबकी लगाई। इसके बाद भीड़ में पत्नी का हाथ छूट गया। भीड़ में पत्नी इस कदर गुम हो गईं कि दूर-दूर तक नजर नहीं आईं। अब पति अपने अन्य साथियों के साथ पत्नी की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। बुधवार की सुबह चित्राहाट के सूरजनगर के दंपती कुर्ती सिंह भदौरिया और चंदावती ने संगम में एक दूसरे का हाथ थाम कर डुबकी लगाई थी। डुबकी लगाने के बाद बाहर निकले तो भीड़ में एक दूसरे का हाथ छूट गया। इससे चंदावती बिछुड़ गई। अपने गांव के साथियों की मदद से चंदावती की तलाश में जुटे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 02:16 IST
महाकुंभ में खो गई पत्नी: संगम में लगाई एक साथ डुबकी...फिर छूट गया हाथ, तलाश में भटक रहा पति; नहीं मिली जानकारी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNewsBahKumbMissingChandrawati #WifeSeparated #WifeLostInKumbh #WifeMissingInMahakumbh #KumbhCrowd #MahakumbhCrowd #पत्नीबिछड़गई #कुंभमेंखोगईपत्नी #महाकुंभमेंपत्नीहुईलापता #कुंभभीड़ #SubahSamachar