Agra News: ई-लॉटरी प्रक्रिया से मिलेंगे कृषि यंत्र

आगरा। कृषि विभाग की संचालित योजना से किसानों को मिलने वाले कृषि यंत्र की बुकिंग कंफर्म के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा। शनिवार को विकास भवन के सभागार में ऑनलाइन बुकिंग करने वाले किसान सम्मिलित होकर बुकिंग कंफर्म करें।कृषि उप निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभाग की योजनाओं से कंबाइन हार्वेस्टर सुपर एसएमएस, पोटैटो डिगर (आलू खुदाई मशीन) और कल्टीवेटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग की गई। ऐसे किसानों की संख्या लक्ष्य से अधिक है। किसानों के टोकन को कंफर्म करने के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया लागू की जाएगी। इसमें चयनित किसानों को यंत्र मिलेंगे। लॉटरी प्रक्रिया का कार्य शाम चार बजे होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: ई-लॉटरी प्रक्रिया से मिलेंगे कृषि यंत्र #AgriculturalEquipmentWillBeAvailableThroughE-lotteryProcess #SubahSamachar