Noida News: एम्स को मिलीं 16 एडवांस ई-शटल
नई दिल्ली। एम्स में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। कैंपस परिसर में आवागमन के लिए मरीजों के लिए ई-शटल की संख्या को बढ़ा दिया गया है। एम्स को सीएसआर पहल के तहत एक बैंक से 16 एडवांस ई-शटल की मिली हैं। अब एम्स परिसर में ई-शटल की संख्या 74 हो गई है। बृहस्पतिवार को नारंगी रंग की तीन ई-शटल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जल्द ही बाकी ई-शटल भी एम्स को उपलब्ध होंगी। ई-शटल सेवा एम्स परिसर में मरीजों और उनके तीमारदारों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:44 IST
Noida News: एम्स को मिलीं 16 एडवांस ई-शटल #AIIMSReceived16AdvancedE-shuttles #SubahSamachar