हरियाणा के 9 शहरों की हवा बहुत खराब: 28 अक्तूबर को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश होने से मिलेगी राहत

दिवाली के त्योहार पर हुई आतिशबाजी, पराली के जलाने व अन्य गतिविधियों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में काफी बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को प्रदेश के 9 शहरों की हवा में प्रदूषण की मात्रा बहुत खराब रही। वहीं धारूहेड़ा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 28 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश होगी। बारिश के होने से इस प्रदूषण से काफी राहत मिलेगी। दिवाली पर हुई जबरदस्त आतिशबाजी के अलावा पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी, निर्माण कार्य, खनन आदि के कारण एक्यूआई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में एक्यूआई 379 दर्ज किया गया जो देश भर में सबसे ज्यादा रहा। इस तरह से धारूहेड़ा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं रोहतक में एक्यूआई 349 रहा जो धारूहेड़ा व दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा रहा। रोहतक प्रदेश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदेश के 9 शहरों में एक्यूआई 300 के ऊपर दर्ज किया गया जो यह दर्शाता है कि इन शहरों की हवा में प्रदूषण की मात्रा बहुत खराब है। ये रहेगा आगामी मौसम मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 28 अक्तूबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र भी बनेगा। इन दोनों के असर से प्रदेश में बारिश की संभावना रहेगी। इस बारिश के कारण वातावरण में छाए धुएं से राहत मिलेगी। इसके बाद दिन के तापमान में काफी गिरावट आएगी। ये रहा एक्यूआई धारूहेड़ा- 379 रोहतक- 349 नारनौल- 332 भिवानी- 331 चरखी दादरी- 331 यमुनानगर- 320 जींद- 319 अंबाला- 312 फतेहाबाद- 305 मानेसर- 296 बल्लभगढ़- 295 बहादुरगढ़- 269 गुरुग्राम- 281 सोनीपत- 274 पंचकूला- 268 कुरुक्षेत्र- 259 पानीपत- 259 करनाल- 245 फरीदाबाद- 201 हिसार- 171 पलवल- 124 नोट- ये आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक की श्रेणियां 0 -50: अच्छा 51-100: संतोषजनक 101-200: मध्यम 201-300: खराब 301-400: बहुत खराब 401-500: गंभीर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा के 9 शहरों की हवा बहुत खराब: 28 अक्तूबर को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश होने से मिलेगी राहत #CityStates #Hisar #Haryana #Pollution #HaryanaPollutionControlBoard #AqiHisar #SubahSamachar