राजस्थान की हवा जहरीली; चूरू-गंगानगर में गंभीर स्तर, जयपुर समेत कई जगहों पर AQI खराब श्रेणी में पहुंचा

दीपावली के बाद राजस्थान में वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर बनी हुईहै। प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब से लेकर गंभीर (Severe) श्रेणी में दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, चूरू, गंगानगर, में हवा की स्थिति गंभीर श्रेणी में रही।चूरू मेंAQI इंडेक्स 353, गंगानगर में 320और बीकानेर में 209 दर्ज किया गया ,जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं।हालांकि गंगानगर और चूरू मेंAQI इंडेक्स खराब होने की बड़ी वजह खेतों में जलाई जाने वाली पराली भी है।मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों में हवा की दिशा और गति बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है। हालांकि, ठंड और नमी के कारण सुबह-शाम धुंध बढ़ सकती है। जयपुर की हवा खराब श्रेणी में राजधानी जयपुर में AQI 101 दर्ज किया गया, जो Poor यानी खराब श्रेणी में आता है। हवा में PM10 का स्तर 83 और PM2.5 का स्तर 52 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरदर्ज किया गया। वहीं अलवर (243), गंगानगर (320) और बीकानेर (209) में स्थिति और भी खराब रही। अन्य प्रमुख शहरों की स्थिति भरतपुर में AQI 161, भीलवाड़ा में 170, कोटा में 180, जोधपुर में 151, उदयपुर में 103, चित्तौड़गढ़ में 143, पाली में 138, सीकर में 142, पुष्कर में 107, फालोदी में 187, जैसलमेर में 148, नागौर और आसपास के इलाकों में भी हवा Poor श्रेणी में रही। यह भी पढें-Jaipur News:रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर गैंगस्टर महिला के वेश में गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था ईनामी स्वास्थ्य पर प्रभाव विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान वायु गुणवत्ता बच्चों, बुजुर्गों और फेफड़ों से संबंधित रोगियों के लिए बेहद हानिकारक है। ऐसे में सुबह-शाम के समय बाहर निकलने से बचने, मास्क पहनने और घर के अंदर वेंटिलेशन बनाए रखने की सलाह दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजस्थान की हवा जहरीली; चूरू-गंगानगर में गंभीर स्तर, जयपुर समेत कई जगहों पर AQI खराब श्रेणी में पहुंचा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #SriGanganagar #Bikaner #Alwar #राजस्थानवायुगुणवत्ता #राजस्थानAqi #जयपुरएयरक्वालिटी #बीकानेरप्रदूषण #गंगानगरहवाकीगुणवत्ता #राजस्थानमौसमसमाचार #राजस्थानप्रदूषणस्तर #AirPollutionInRajasthan #JaipurAqiToday #SubahSamachar