Ayodhya News: डेंगू को लेकर जिले में अलर्ट, आरक्षित हुए 140 बेड

अयोध्या। डेंगू के मामले बढ़ने पर अब जिले में अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए सीएमओ ने सभी जिला स्तरीय अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 140 बेड आरक्षित किए हैं। सभी अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सक और जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।जिले में अब तक डेंगू के 21 मरीज मिल चुके हैं। इनमें शहरी क्षेत्र के आठ और ग्रामीण क्षेत्रों के 13 मरीज शामिल हैं। 19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और दो का अभी इलाज चल रहा है। 15 सितंबर के बाद इसका प्रकोप और तेज होने का अनुमान है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है।इसके लिए जिला अस्पताल में 16, मेडिकल कॉलेज में 24, राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में 10 बेड और 14 सीएचसी पर पांच-पांच बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। चिकित्साधिकारियों को संबंधित इकाई पर रात्रि निवास करने, सभी चिकित्सा उपकरण क्रियाशील रखने, डेंगू मरीजों के लिए मच्छरदानी, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखने आदि के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि डेंगू से लड़ने के लिए विभाग तैयार है। सीएचसी स्तर पर डेंगू की कार्ड से जांच होती है। इसमें पुष्टि होने पर जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में रोगियों का नमूना भेजकर एलाइजा जांच कराई जाती है। सभी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था है। इलाज में किसी तरह की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: डेंगू को लेकर जिले में अलर्ट, आरक्षित हुए 140 बेड #AlertInTheDistrictRegardingDengue #140BedsReserved #SubahSamachar