Noida News: दहेज में गाड़ी न देने पर विवाहिता के साथ मारपीट

यमुना सिटी। दहेज में गाड़ी न मिलने पर रबूपुरा के निलौनी शाहपुर गांव की रहने वाली विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। गांव निवासी सोनिया का विवाह बुलंदशहर के शेखपुरा, खानपुर गांव के रहने वाले अरुण के साथ फरवरी 2025 में हुआ था। सोनिया ने बताया शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज में गाड़ी और नकदी की मांग पूरी न कर पाने पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति अरुण भी अपने परिवार का साथ देते हुए मारपीट करने लगा। थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया तहरीर के आधार पर पति अरुण, सास , ससुर, जेठ , जेठानी व देवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Allegation of dwary



Noida News: दहेज में गाड़ी न देने पर विवाहिता के साथ मारपीट #AllegationOfDwary #SubahSamachar