UNICEF Series: जो मुझे कहते थे मोटा...आज पूछते हैं सेहत का राज, पढ़िए फिटनेस मॉडल करन कपूर की सक्सेस स्टोरी
बचपन में मुझे मोटा कहकर चिढ़ाने वाले आज मुझसे शरीर को फिट रखने के तरीके पूछते हैं। मैं वीडियो और फोटो पोस्ट करते-करते कब इन्फ्लुएंसर (प्रभावशाली व्यक्ति) बन गया, मुझे पता ही नहीं चला। फॉलोअर्स ने मुझसे कमेंट करके सवाल और फिट रहने के तरीके पूछना शुरू किया। इसके बाद मुझे पता चला कि मुझे लोग फॉलो करने लगे हैं। यह कहना है गोविंदनगर के रहने वाले करन कपूर का। करन के मोज पर 18 लाख, जोश पर 11 लाख, इंस्टाग्राम पर एक लाख 17 हजार और फेसबुक पर एक लाख 16 हजार फॉलोअर हैं। इन फॉलोअर्स की बदौलत सोशल मीडिया कंपनियां से इन्हें अच्छी आय होती है। यह फिटनेस मॉडल भी हैं। करन ने बताया कि साल 2012 में मोटापा कम करने के लिए घर में कसरत और खानपान पर नियंत्रण शुरू किया। बाहर का तला भुना-खाना बंद कर जिम में कसरत शुरू की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 21:56 IST
UNICEF Series: जो मुझे कहते थे मोटा...आज पूछते हैं सेहत का राज, पढ़िए फिटनेस मॉडल करन कपूर की सक्सेस स्टोरी #CityStates #Kanpur #SocialInfluencer #FitnessModelMale #UnicefIndia #ModelAndInfluencerKaranKapoor #SubahSamachar