Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट पर रोबोट की मदद से बम को किया निष्क्रिय

मॉकड्रिल से परखी तैयारियांमाई सिटी रिपोटेरलखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर उस वक्त ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गई, जब टर्मिनल में एक लावारिस बैग मिला। बम की आशंका में टर्मिनल खाली करवाया गया। रोबोट की मदद से बम को हटाकर सुनसान जगह पर पहुंचाया गया, जहां सुरक्षाबलों ने बम को निष्क्रिय कर दिया।दरअसल, यह कोई असल हादसा नहीं, सोमवार को आयोजित मॉकड्रिल का हिस्सा था। अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सुरक्षा एजेंसियों व संबंधित विभागों की तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। इसमें एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी श्री में एक लावारिस बैग को छोड दिया गया। यात्रियों ने तत्काल एयरपोर्ट प्रशासन को लावारिस बैग की सूचना दी। इसके बाद संबंधित एजेंसियां सक्रिय हुई। सीआईएसएफ जवानों ने लावारिस वैग को मौके से हटाने के लिए रोबोट की मदद ली। रोबोट ने बैग उठाकर सुनसान जगह पर रखा, जहां बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया। अमौसी एयरपोर्ट पर रोबोट की मदद से बम को किया निष्क्रिय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Air port



Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट पर रोबोट की मदद से बम को किया निष्क्रिय #Air #Port #SubahSamachar