रफ्तार का कहर: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकाराई, चालक की मौके पर मौत; परिजनों में मचा कोहराम
कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत पटियाली रोड पर किलौनी बंबा के पास बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पवन (36) पुत्र गोप चंद्र लोहार, निवासी स्वामिका, थाना हातिम, जिला पलवल, एंबुलेंस चला रहे थे। अज्ञात कारणों से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:24 IST
रफ्तार का कहर: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकाराई, चालक की मौके पर मौत; परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjNews #KasganjLatestNews #KasganjTodayNews #KasganjViralNews #KasganjNewsUpdate #KasganjPolice #कासगंज #कासगंजन्यूज #कासगंजपुलिस #SubahSamachar