Shamli News: विरोध के बीच पालिका की टीम ने ध्वस्त कराया अतिक्रमण

शामली, कांधला। दिल्ली रोड पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद पालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने पालिका प्रशासन पर सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध भी किया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया। पालिका की टीम ने कस्बे के कई अन्य अतिक्रमण धारियों को नोटिस जारी किए हैं।दिल्ली रोड पर अतिक्रमण होने की शिकायत पिछले कुछ दिन से कस्बेवासी लगातार पालिका प्रशासन को कर रहे थे। पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाए जाने के पालिका प्रशासन को आदेश दिए थे। मंगलवार को नगर पालिका के कर्मचारी अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंचे। आरोप है कि होटल स्वामी सहित कस्बे के कई व्यापारियों ने पालिका प्रशासन पर सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना था कि कुछ स्थानों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। लेकिन पालिका प्रशासन का उस ओर ध्यान नहीं है। जिन व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर सीढि़यां बना रखीं हैं, पालिका प्रशासन आए दिन जेसीबी लेकर उनके प्रतिष्ठानों पर खड़ा रहता है। उधर पालिका प्रशासन का आरोप है कि जब टीम दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित होटलों से अतिक्रमण हटवा रही थी तो होटल स्वामी ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर पालिका की टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अतिक्रमण नहीं हटाने दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पालिका की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी चलवा कर होटल के बाहर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। नगर पालिका कर्मचारियों ने दिल्ली रोड पर और कई दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर नोटिस भी जारी किए हैं। मामले में पालिका के कर्मचारियों ने थाने पर तहरीर देकर होटल स्वामी सहित कई लोगों पर अभद्र व्यवहार व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। मामले में अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कुछ लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी। जांच में दो होटल के बाहर अतिक्रमण पाया गया। जिन्हें ध्वस्त करा दिया है, और कई दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: विरोध के बीच पालिका की टीम ने ध्वस्त कराया अतिक्रमण #AmidProtests #TheMunicipalityTeamDemolishedTheEncroachment #SubahSamachar