खुफिया तंत्र मजबूत कर आतंकियों का करें पूरी तरह सफाया : गृहमंत्री
-जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा समीक्षा बैठक में आतंकियों के वित्तीय और संचार तंत्र ध्वस्त करने का निर्देश अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली/जम्मू। गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक कर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। कुलगाम में आतंकी हमले के बाद बुलाई बैठक में पुलिस को खुफिया तंत्र को मजबूत कर आतंकियों का समूल सफाया करने के निर्देश दिए गए।शाह ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर विशेष रणनीति तैयार करें। खुफिया तंत्र और मजबूत करें। इसी से आतंकियों के पूरे नेटवर्क का पता चलेगा और उनका सफाया हो सकेगा। पुलिस ने भी सुरक्षा बंदोबस्त और पिछली घटनाओं की जानकारी दी। इस पर शाह ने कहा, आतंकी वारदात पर लगाम लगानी होगी। काफी हद तक आतंकवाद नियंत्रण में है। जो बाकी बचा है, उसकी जानकारी होगी तभी प्रभावी कार्रवाई कर सकेंगे। खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए मानव स्रोत और तकनीकी मदद लें। गृह मंत्रालय भी हर तरह की मदद के लिए तैयार है। गृहमंत्री ने कहा कि आतंकियाें के संपूर्ण वित्तीय और संचार तंत्र को ध्वस्त करें। इससे सीमा पार से होनी वाली साजिशें भी खुद ही नियंत्रित होंगी। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, डीजीपी नलिन प्रभात, कश्मीर और जम्मू संभाग के आईजी मौजूद रहे। बुधवार को गृहमंत्री शाह प्रदेश के विकास को लेकर बैठक करेंगे। घुसपैठ कम हुई, लेकिन पूरी तरह से रोकने पर जोरबैठक में कहा गया कि कुछ वर्षों में प्रदेश के युवाओं का आतंक की तरफ जाने का ग्राफ बहुत कम हुआ है। न के बराबर है। सीमा पार से घुसपैठ कम हुई है। लेकिन इसे पूरी तरह रोकना होगा। खासकर रियासी, डोडा, कठुआ, जम्मू, किश्तवाड़ व राजोरी जैसे इलाकों में। यहां बीते वर्ष आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 03:10 IST
खुफिया तंत्र मजबूत कर आतंकियों का करें पूरी तरह सफाया : गृहमंत्री #AmitSah #Meeting #SubahSamachar