Noida News: एमिटी के स्केटर्स की दोहरी चमक
नोएडा (संवाद)। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के स्केटर्स ने दो प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर दोहरी सफलता हासिल की। डीपीएस इनविटेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्कूल ने 3 स्वर्ण और 4 रजत सहित 7 पदक जीतकर ओवरऑल विनर का खिताब अपने नाम किया। वहीं, 11वीं यूपी स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में अवाना स्पीड चैलेंजर्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। अदीरा चौहान और चिनॉय मलिक ने अपने-अपने वर्ग में दो-दो स्वर्ण पदक जीते। हुनर मलिक और आकर्ष सिंह ने क्रमशः 3-3 पदक (स्वर्ण, रजत, कांस्य) जीते, जबकि पांची सिंह और यश चौधरी को 1-1 कांस्य पदक मिला। कोच नीरज अवाना के निर्देशन में चिनॉय मलिक, हुनर मलिक और आकर्ष सिंह का चयन 63वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप (चेन्नई) के लिए हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:20 IST
Noida News: एमिटी के स्केटर्स की दोहरी चमक #Amity'sSkaters'DoubleShine #SubahSamachar