Panipat News: हादसे में घायल आठवीं के छात्र की उपचार के दौरान मौत
समालखा। आट्टा जौरासी रोड पर दो दिन पहले टेंपो की चपेट में आकर घायल हुए कक्षा आठ के छात्र आकाश की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक छात्र के भाई के बयान पर टैंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जीतगढ़ गांव के विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई आकाश जौरासी सर्फ खास के सरकारी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे जौरासी आट्टा रोड पर जोहड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित टेंपो चालक ने आकाश को टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आकाश को गंभीर हालत में समालखा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से परिजन उसे लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचे थे। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:09 IST
Panipat News: हादसे में घायल आठवीं के छात्र की उपचार के दौरान मौत #AnEighthClassStudentInjuredInTheAccidentDiedDuringTreatment #SubahSamachar