Sonebhadra News: अनपरा और लखनऊ की टीम ने जीते मैच
स्थानीय आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित पांचवीं मास्टर ब्लास्टर कप टी-20 प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। इसमें अनपरा और लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की।पहला मैच अनपरा बनाम बोर्ड-11 ओबरा के बीच खेला गया। अनपरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए। विश्वजीत ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली। बोर्ड-11 की तरफ से एसपी सिंह ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। जवाब में बोर्ड-11 की टीम 19 ओवर सभी विकेट खोकर महज 99 रन पर सिमट गई। यह मैच अनपरा ने 84 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच विश्वजीत को दिया गया। दूसरा मैच चोपन बनाम लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें चोपन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 77 रन बनाये। प्राण पासवान ने सर्वाधिक 24 रन बनाया। लखनऊ की तरफ से आकाश ने तीन विकेट झटके।जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर 78 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज आकाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि इंजीनियर समीर भट्टनागर, अ सूर्य प्रकाश चौरसिया, बृजेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, अक्षय पटेलऔर शुभम जायसवाल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
Sonebhadra News: अनपरा और लखनऊ की टीम ने जीते मैच #Sport #Cricket #AnparaAndLucknowTeamWonTheMatch #SubahSamachar