अपील: रविंद्र जायसवाल बोले- जन्मदिन पार्टी, दिवाली और विवाह में स्वदेशी वस्तुओं का करें इस्तेमाल
Varanasi News: कमिश्नरी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान विकास अभियान के लिए कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जीवन है तो जीविका चाहिए, जिसके लिए सबके पास तीन विकल्प हैं। सरकार तीन विकल्पों कृषि, व्यापार और रोजगार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी को हमें बढ़ावा देने की जरूरत है। जन्मदिन की पार्टियों, शादी-विवाह और दिवाली में हमें स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की जरूरत है। सीएम युवा उद्यमी अभियान के तहत मिलने वाले पांच लाख के ऋण पर भी सभी का ध्यान खींचकर कारखानों की बात कही। नौजवानों से कहा कि उठो युवा मित्रों और कुछ कर दिखाओ। विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने युवाओं को नए विचारों पर काम करने के लिए प्रेरित किया गया। मंडलायुक्त द्वारा बैंकों से नए विचारों/नए उद्योगों की स्थापना के प्रति और भी सकारात्मक होने के साथ ऋण जमा अनुपात में सक्रिय भूमिका की बात कही। राज्यमंत्री ने गाजीपुर के मोहम्मद मातम को ओडीओपी अभियान के तहत 25 लाख का चेक सहित वाराणसी, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण का चेक दिया। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल उमेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:04 IST
अपील: रविंद्र जायसवाल बोले- जन्मदिन पार्टी, दिवाली और विवाह में स्वदेशी वस्तुओं का करें इस्तेमाल #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar