Solan News: स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट परीक्षा के लिए 20 जनवरी तक आवेदन

स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट परीक्षा में भाग लेने से रह गए विद्यार्थियों के लिए एससीईआरटी ने राहत प्रदान की है। ऑफलाइन आवेदन की तिथि 20 जनवरी कर दी गई है। पहले यह आवेदन नौ जनवरी तक ही लिए जाने थे। इसके अलावा ऑनलाइन डाटा अपलोडिंग का कार्य भी अब 15 से 20 जनवरी तक कर दिया है। हालांकि परीक्षा तिथि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। प्रथम चरण की परीक्षा 26 फरवरी को प्रदेश के 400 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में मेरिट में आने वाले 100 विद्यार्थियों को तीन वर्षों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार यह योजना पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा की पहचान और पोषण करने के लिए शुरू की है। हिमाचल प्रदेश एसजेएमएमएम परीक्षा की चरण प्रक्रिया में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बच्चों की सुविधा के लिए हर शिक्षा खंड में तीन से पांच सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में ये परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में योग्यता के आधार पर तीन वर्षों के लिए कक्षा छठी से आठवीं तक के 100 विद्यार्थियों को प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें कक्षा छठी के चार हजार प्रति माह, सातवीं कक्षा में पांच हजार प्रति माह और आठवीं कक्षा में छह हजार प्रति माह प्रदान किया जाएगा। उधर, एससीईआरटी सोलन की कार्यकारी प्रिंसिपल रजनी संख्यान ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा के आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। जिसमें भाग लेने से वंचित रह गए विद्यार्थी 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट परीक्षा के लिए 20 जनवरी तक आवेदन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #GoldenJubileeMiddleMeritExam #SwarnJayantiMiddleMeritExam #SwarnJayantiMiddleMeritExamNews #SolanNews #ExamSolan #SubahSamachar