Meerut News: नियम विरूद्ध नलकूप का तार लगाने से मना करने पर संविदा लाइनमैन को गोली मारी
सरधना/मेरठ। छुर गांव में रविवार दोपहर नियम विरूद्ध नलकूप का तार लगाने से मना करने पर कुछ लोगों से संविदा लाइनमैन राकेश (42) का विवाद हो गया। इसी विवाद में एक युवक ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। इस ममले में पुलिस ने आरोपी अंकुश और उसके पिता प्रदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अलीपुर गांव निवासी राकेश पिछले पांच वर्षों से छुर बिजलीघर में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रविवार दोपहर करीब एक बजे छुर गांव गए थे। गांव के किसान प्रदीप ने उनसे अपने नलकूप पर नियम विरुद्ध बिजली का तार लगाने का दबाव बनाया। राकेश का कहना है कि एक पोल से हटाकर दूसरे पोल से तार लगाना नियम विरूद्ध है। इसलिए राकेश ने तार लगाने से मना कर दिया। इस पर प्रदीप के बेटे अंकुश ने गुस्से में आकर उन पर दो गोलियां चलाईं। एक गोली राकेश के बाएं हाथ और दूसरी कूल्हे में लगी। बताया गया है कि नलकूप का तार लगाने से मना करने पर एक दिन पहले भी फोन पर लाइनमैन की आरोपी पक्ष से कहासुनी हुई थी। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है। मामले की जांच जारी है।----जेई से बात करने के लिए कहा तो भड़क गया आरोपी प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी कई दिन से लाइनमैन राकेश पर उनके नलकूप का तार दूसरे पोल पर लगाने का दबाव बना रहे थे। रविवार को राकेश ने उन्हें जेई से बात करने की सलाह दी। इसी बात पर अंकुश भड़क गया और उसने गोली मारकर राकेश को घायल कर दिया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हाल जानने नहीं पहुंचे अधिकारीराकेश के परिजनों का कहना है कि घटना के बाद भी विद्युत विभाग के किसी अधिकारी ने घायल के हालचाल तक नहीं पूछा। आरोप है कि करीब एक घंटे तक सीएचसी में भर्ती रहने के दौरान जेई, एसडीओ और एक्सईएन में से कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा। विभागीय अधिकारियों के इस रवैये से अन्य कर्मियों में भी रोष है। ग्रामीणों ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और लाइनमैन की सुरक्षा की मांग की है। सरधना।गांवछुरमेंलाईनमैनकोगोलीमारनेकीघटनाकेबादसीएचसीमेंजांचकरतीपुलिस।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 02:50 IST
Meerut News: नियम विरूद्ध नलकूप का तार लगाने से मना करने पर संविदा लाइनमैन को गोली मारी #AsTheWaterLevelOfGangaDecreased #TheTehsildarArrivedOnTheComplaintOfEncroachmentOnGovernmentLand. #SubahSamachar
